-
Advertisement
पेपर लीक मामले की मुख्य आरोपी उमा आजाद ने किया आत्महत्या का प्रयास
Himachal Commission Recruitment Paper Leak Case: भंग किए गए हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) के पेपर लीक मामले की मुख्य आरोपी उमा आजाद(Main accused Uma Azad) ने कथित तौर पर विजिलेंस कार्यालय(Vigilance Office) में आत्महत्या का प्रयास किया है। उमा आजाद को पेपर लीक मामले (Paper leak case)में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। इस दौरान उमा से महिला कांस्टेबल की मौजूदगी में पूछताछ की जानी थी लेकिन इससे पहले ही डिप्रेशन की अत्याधिक गोलियां खा ली। इस दौरान उसका बेटा भी उसके साथ मौजूद था। तबीयत बिगड़ने पर उसे मेडिकल कॉलेज हमीरपुर (Medical College Hamirpur)में उपचार के लिए लाया गया है। जहां उसका डाक्टर उपचार कर रहे हैं। भंग आयोग की महिला कर्मचारी उमा आजाद डिप्रेशन की दवा ले रही है। इस मामले में दर्ज अब तक ही सभी एफआईआर ( FIR) में वह नामजद है।
जांच से परेशान हो चुकी है और जीना नहीं चाहती
पेपर लीक प्रकरण (Paper leak case) में जांच के दौरान जमानत मिलने पर वह रिहा है, लेकिन पूछताछ के लिए बुलाया जाता है। जब शनिवार को उसे पूछताछ के लिए बुलाया गया था तो उसने विजिलेंस कार्यालय परिसर (Vigilance Office Complex) में अत्याधिक दवाइयों का सेवन कर लिया। इसी बीच महिला आरोपी का कहना है कि वह जांच से परेशान हो चुकी है और जीना नहीं चाहती है। एसपी विजीलेंस कुलभूषण वर्मा ने कहा कि सदर थाना में इस बावत शिकायत दी गई है। जांच को प्रभावित करने के लिए महिला आरोपी ने यह प्रयास किया है। महिला कांस्टेबल की मौजदूगी में बुलाया गया था।एएसपी राजेश कुमार का कहना है कि सूचना मिली थी कि महिला उमा आजाद ने कुछ पदार्थ खा लिया है टीम को मेडिकल कॉलेज भेजा गया है, इस मामले को लेकर जांच की जा रही है।
अशोक राणा