-
Advertisement

गिरफ्तार किया गया ननकाना साहिब में तोड़फोड़ का मुख्य आरोपी, लगाई गई गैर-ज़मानती धारा
इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) में स्थित सिख धर्म के प्रमुख धर्मस्थल ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुए हमले के मुख्य आरोपी इमरान चिश्ती नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया गया है। इमरान पर आतंकवाद निरोधी कानून की धारा 7 लगाई गई है जो कि गैर-ज़मानती है। बता दें कि पीएम इमरान खान (Imran Khan) ने घटना को निंदनीय बताते हुए इसकी तुलना ‘भारत में मुस्लिमों-अल्पसंख्यकों पर हमलों’ से की थी।
यह भी पढ़ें: मंडीः बर्फ हटाते हुआ बड़ा हादसा, JCB की चपेट में आया बेलदार और राहगीर
बता दें कि चिश्ती पर आरोप है कि गुरुद्वारे पर हमले का षड्यंत्र उसी ने रचा। ननकाना साहिब में हुई इस घटना के बाद से पाक में रह रहे सिखों में डर का माहौल है। भारत ही नहीं दुनियाभर में रह रहे सिख समुदाय के लोगों ने इस हमले की निंदा की। हालांकि, गिरफ्तारी से बचने के लिए चिश्ती ने घर से ही माफी मांगी थी, लेकिन भारत के दबाव में पाकिस्तान के पंजाब की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। चिश्ती ने शुक्रवार को स्थानीय निवासियों की एक हिंसक भीड़ का नेतृत्व किया जिसने ननकाना गुरुद्वारा साहिब में तोड़फोड़ की और पथराव किया।