-
Advertisement

Himachal में हुआ बड़ा हादसा-सीमेंट से लदा ट्रक गुजर रहा था, पुल गिर गया
Bridge Collapsed In Himachal : बंजार। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के बंजार (Banjar of Kullu District) में आधी रात को बड़ा हादसा हुआ है। औट आनी-लूहरी-रामपुर को जोड़ने वाला नेशनल हाईवे पर मंगलौर क्षेत्र में बना पुल ध्वस्त (Bridge Collapsed) हो गया है। जिससे आवाजाही ठप्प हो गई है। हादसा उस वक्त हुआ जब इस पुल से सीमेंट से भरा ट्रक गुजर (Truck Loaded With Cement) रहा था,उसी वक्त ये पुल गिर गया। हादसे के बाद लोगों ने टैंकर चालक को नदी से निकाला और अस्पताल भेजा है।
कुल्लू की तीर्थन और जीभी घाटी को नेशनल हाईवे 305 जोड़ता है। घटना के बाद अब बंजार घाटी में आवाजाही ठप्प हो गई है। बड़ी संख्या में सैलानियों के फंसने के आसार है। उधर, पुलिस टूटने से औट और मंडी की तरफ जाने वाला रास्ता बंद हो गया है और ऐसे में बड़ी संख्या में सैलानी जीभी और तीर्थन घाटी में फंस गए हैं। ये लोग शिमला की तरफ से लंबा सफर तय करके चंडीगढ़ और दिल्ली जा सकते हैं। गौरतलब है कि सर्दी का सीजन खत्म होने के बाद हाल ही में इस हाईवे पर जलोड़ी जोत के पास खुला था।
-महेंद्र पालसरा