-
Advertisement
जम्मू के डोडा में बड़ा हादसाः खाई में गिरी बस, 33 की मौत; 26 घायल
जम्मू कश्मीर के डोडा (Doda) में बुधवार को बड़ा हादसा (Big Accident) हुआ है। जिला डोडा के अस्सर में एक यात्री बस अनियंत्रित होकर करीब 300 फीट गहरी खाई (Ditch) में जा गिरी। इस भीषण सड़क हादसे में 33 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है और कम से कम 26 घायल हुए हैं। बस किश्तवाड़ से जम्मू की ओर जा रही थी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू , पीएम नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर जगह शोक व्यक्त किया है।
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक बस दुर्घटना में अनेक यात्रियों की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु के समाचार से मुझे बहुत दुख पहुंचा है। मैं शोक-संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करती हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।
— President of India (@rashtrapatibhvn) November 15, 2023
घायल लोग जीएमसी रेफर
हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस (Police) को सूचित किया। घायल लोगों को जीएमसी डोडा ले जाया जा गया है। कुछ लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। दो लोगों ने जीएमसी जम्मू पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक, इस रास्ते पर तीन बसे एक साथ चल रहीं थी और एक-दूसरे को ओवरटेक करने के चलते ये बड़ा हादसा पेश आया। डीसी, एसएसपी डोडा सहित कई अधिकारी मौके पर हैं। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और डॉ. जितेंद्र सिंह ने हादसे पर दुख जताया है।
यह भी पढ़े:खाई में गिरी कार, सेना के जवान की मौत; दिवाली मनाने जा रहे थे घर