-
Advertisement
हिमाचल में बड़ा हादसा: बिलासपुर में बस की छत पर गिरा मलबा, 15 लोगों की मौ#त
Accident in Himachal: बिलासपुर जिला में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जिला के बरठी में शाम को एक निजी बस पहाड़ से आए मलबे की चपेट में आ गई और बस में सवार 15 लोगों की मौत हो गई। हादसे का सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंच गया है। बस में 35 के करीब सवारियां थी। हादसे में चालक और परिचालक की मौत हो चुकी है।मलबे से 2 बच्चों को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा गया है।बिलासपुर के एसपी संदीप धवल ने बताया कि मृतकों में 9 पुरुष, 4 महिलाएं, 2 लड़के शामिल हैं, जबकि दो बच्चे घायल (एक लड़का और एक लड़की) है।

मरोतन से घुमारवीं जा रही थी बस
जानकारी के अनुसार बिलासपुर में मरोतन से घुमारवीं जा रही निजी बस पर शुक्र खड्ड के किनारे बरठीं में भल्लू पुल के पास पहाड़ी से भूस्खलन का मलबा गिर गया। बस पूरी तरह मलबे की चपेट में आ गई। बस के अंदर से अभी तक 15 शव निकाले गए हैं। दो बच्चियों को सुरक्षित निकाला गया है। इनमें से एक बच्ची की मां दुर्घटना में मारी गई है। बेटियों का प्रारंभिक उपचार बरठीं अस्पताल में चला हुआ है। सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंच गया है। जेसीबी से मलबा हटाया जा रहा है
बिलासपुर जिला में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जिला के बरठी में शाम को एक निजी बस पहाड़ से आए मलबे की चपेट में आ गई और बस में सवार 15 लोगों की मौत हो गई।#Accident #Himachal #Bilaspur #Death pic.twitter.com/69tT4evniL
— Himachal Abhi Abhi (@himachal_abhi) October 7, 2025
सीएम बस दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया, राहत कार्यों में तेज़ी लाने के निर्देश
भूस्खलन की चपेट में आने से एक निजी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुखद घटना पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों के साथ पूरी मज़बूती से खड़ी है और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। सीएम निरंतर जिला प्रशासन के संपर्क में हैं और उन्होंने राहत एवं बचाव कार्यों में और अधिक तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि घायलों को तुरंत उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया जाए और उनके इलाज की पूरी व्यवस्था की जाए।
सुभाष
हिमाचल अभी अभी की सभी खबरों के पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
