- Advertisement -
नई दिल्ली। कुछ दिनों पूर्व आयोजित की कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक के दौरान फूटे चिट्ठी बम के बाद अब जाकर कांग्रेस (Congress) संगठन में बड़ा फेरबदल किया गया है। पार्टी के दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद समेत चार वरिष्ठ नेताओं को महासचिव की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया और पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) का भी पुनर्गठन किया। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की तरफ से जारी किए गए बयान के अनुसार गुलाम नबी आजाद, मोतीलाल वोरा, अंबिका सोनी और मल्लिकार्जुन खड़गे को महासचिव पद से मुक्त किया गया है।
Special committee constituted to help Congress President in organisational & operational matters. pic.twitter.com/x3T8ACY02j
— Congress (@INCIndia) September 11, 2020
इसके अलावा आशा कुमारी, अनुग्रह नारायण सिंह, आशा कुमारी व गौरव गोगोई व रामचंद खूंटिया से भी प्रदेश प्रभार वापस ले लिया गया। वहीं, कांग्रेस के भीतर संगठन चुनाव की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई। सोनिया गांधी ने नए अध्यक्ष के चुनाव के मद्देनजर सीनियर नेता मधूसूदन मिस्त्री की अध्यक्षता में पार्टी के भीतर सेंट्रल इलेक्शन अथॉरिटी का ऐलान भी कर दिया। इतना ही नहीं, चिठ्ठी में अध्यक्ष के कामकाज में मदद करने के लिए जिस सिस्टम की मांग की गई, उस कमेटी का भी गठन किया गया, जिसमें अहमद पटेल, एके एंटोनी, अंबिका सोनी, मुकुल वासिनक, के सी वेणुगोपाल, रणदीप सुरजेवाला को रखा गया। इस बदलाव ने राहुल गांधी के कमान लेने की संभावना को पुख्ता किया है। माना जा रहा है कि ये तमाम बदलाव राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) अपने अमेरिका दौरे से पहले संगठन में बदलाव का फाइनल करना चाहती थीं। अपने रुटीन चेकअप के लिए सिलसिले में उन्हें अमेरिका जाना है।
Congress President Smt. Sonia Gandhi has reconstituted the Congress Working Committee as follows: pic.twitter.com/Fti9oYxJUr
— Congress (@INCIndia) September 11, 2020
कांग्रेस ने बदलाव करते हुए नौ महासचिव व 17 प्रभारी रखे हैं। महासचिवों में मुकुल वासनिक, हरीश रावत, ओमन चांडी, प्रियंका गांधी, तारिक अनवर, रणदीप सुरजेवाला, जीतेंद्र सिंह, अजय माकन व केसी वेणुगोपाल हैं। हरीश रावत से असम की जिम्मेदारी लेकर पंजाब दिया गया, जबकि वासनिक से तमिलनाडु व पुद्दुचेरी जैसे प्रभार लेकर मध्य प्रदेश दिया गया। अभी तक वह अतिरिक्त प्रभार देख रहे थे। इनमें चौंकाने वाले नाम तारिक अनवर व सुरजेवाला रहे, जिन्हें क्रमश: केरल – लक्षद्वीप व कर्नाटक जैसे अहम राज्य दिए गए।
AICC General Secretaries as appointed by Congress President Smt. Sonia Gandhi. pic.twitter.com/MyLVgg6ukU
— Congress (@INCIndia) September 11, 2020
प्रभारियों में रजनी पाटिल, पीएम पुनिया, आरपीएम सिंह, शक्ति सिह गोहिल, राजीव सातव, राजीव शुक्ला, जितिन प्रसाद, दिनेश गुंडूराव, माणिकम टैगोर, चेल्ला कुमार, एच के पाटिल, देवेंद्र यादव, विवेक बंसल, मनीष चतरथ, भक्त चरणदास व कुलजीत नागरा शामिल हैं। इनमें रजनी पाटिल, पुनिया, सातव, गोहिल जैसे नेता पहले से प्रभारी रहे हैं। पाटिल से हिमाचल का प्रभार लेकर उन्हें जम्मू-कश्मीर दे दिया गया। वहीं, राजीव शुक्ला को हिमाचल का प्रभार सौंपा गया है।
Congress President Smt. Sonia Gandhi has reconstituted the AICC Central Election Authority. pic.twitter.com/BhfBnejk3P
— Congress (@INCIndia) September 11, 2020
- Advertisement -