-
Advertisement
कांग्रेस के खिलाफ उठाते रहेंगे आवाज-बीजेपी से मिलेगा बल
बिलासपुर। मेजर विजय सिंह मानकोटिया (Major Vijay Singh Mankotia)ने आज बीजेपी ज्वाइन करते ही हिमाचल अभी अभी से फोन पर बात करते हुए कहा है कि कांग्रेस (Congress) के खिलाफ वह आवाज पहले भी उठाते रहे हैं,आगे भी उठाते रहेंगे। बस इसमें उन्हें बीजेपी का साथ मिल गया है,उससे आवाज को और बल मिलेगा। उनका कहना है कि बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) ने उन्हें मान-सम्मान दिया है,जबकि कांग्रेस ने हमेशा ही निचले हिमाचल की उपेक्षा (Neglected lower Himachal) की है।
यह भी पढ़ें- मेजर विजय सिंह मानकोटिया और राकेश कालिया बीजेपी में शामिल
मानकोटिया का कहना है कि वह लंबे समय से आजाद थे,पिछला चुनाव भी बतौर आजाद लड़ा था। अब वह बीजेपी के सदस्य बन गए हैं। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा चाहते थे कि उनकी पार्टी में शामिल हो जाऊं, बातचीत चल निकली और सिरे चढ़ गई। मेजर विजय सिंह मानकोटिया के बीजेपी में जाने से अब निचले हिमाचल के साथ-साथ पूर्व सैनिकों को भी भगवा पार्टी साधने की कोशिश करेगी। चूंकि,मानकोटिया पूर्व सैनिक लीग (Ex-Servicemen League) के लंबे समय से अध्यक्ष भी हैं। खैर जोड़-तोड़ की इस चुनावी रणनीति में बीजेपी ने मानकोटिया को अपने साथ जोड़कर खेल तो कर ही लिया है।