- Advertisement -
पत्नी – ऐ जी, हथौड़े का क्या करोगे ?
पति – तेरे मायके से मकर संक्रांति
के लडडू आये हैं उनको तोड़ने हैं…
हैप्पी मकर संक्रांति
आरती की थाली
जिंदगी में ये खुशियों की बहार
आपको मुबारक हो
संक्रांति का त्यौहार
उडी पतंग और खिल गए दिल
हर पल सुख और हर दिन शांति
आप सबके लिए लाये मकर संक्रांति
पडोसी – अरे आपका बेटा
आप पर ही हाथ उठा देता है
बापू – क्या करूं
ये साला अपनी मां पर गया है
पड़ोसी बेहोश….
लड़की – हाँ हम अमीर हैं ना
लड़का – अरे इतना महंगा मोबाइल भी है
लड़की – हाँ हम अमीर हैं ना
लड़का – इतना महंगा सोने का हार भी है
लड़की – हाँ हम अमीर हैं ना
लड़का – चलो हमारे साथ गाड़ी में बैठो
लड़की – क्यों
लड़का – हम चोर हैं ना
अचानक लड़की ने रेड लाइट क्रॉस कर दी
पुलिसवाला – स्कूटी रोक साइड में लगा
लड़की – जाने दो सर प्लीज
पुलिसवाला – रेड लाइट क्रॉस क्यों की ?
लड़की – गलती से हो गयी
पुलिसवाला – चल ठीक है हेलमेट उतारो
लड़की ने जैसे ही हेलमेट उतारा पुलिस वाले ने उसके सर का एक बाल उखाड़ लिया
लड़की – उई मां ऐसा क्यों किया?
पुलिसवाला – ताकि तू अब अपने दोस्तों से जाके ये ना बोल सके कि
“पुलिसवाला मेरा कुछ नहीं उखाड़ पाया”
हनुमान जी – भगवान ये कलयुग की लड़कियां तो
बड़ी अजीब हैं
राम – क्या हुआ हनुमान ?
हनुमान जी – अरे ये लड़कियां तो मुझे भी नहीं छोड़ती
लोग मेरे चरण छूते हैं
लेकिन कल एक लड़की आयी और बोली –
हाय ऐसे क्या मुंह फुला रखा है
- Advertisement -