-
Advertisement
मां आंगनबाड़ी वर्कर, पिता किसान, अब बिटिया ने क्लियर किया नीट, यूथ को भी दिया यह संदेश
कुल्लू : सच ही कहा है किसी ने मंजिल उन्हीं को मिलती है। जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है। जिला कुल्लू (Kullu) के छोटे से गांव चरमाली की बेटी माला ने यह साबित कर दिखाया है। मां आंगनबाड़ी वर्कर और पापा किसान, ऐसे में इस बिटिया ने चिकित्सा स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा नीट (NEET) उत्तीर्ण कर उसने मेडिकल कॉलेज (Medical College) में डॉक्टर बनने की पढ़ाई के लिए अपनी सीट पक्की कर ली है।
गांव से ही की है पढ़ाई
आपको बता दें, इस परीक्षा में देश भर के करीब 25 लाख युवाओं ने हिस्सा लिया। जिसमें माला ने 597 अंक हासिल कर 80 फ़ीसदी अंक हासिल किए। बता दें, माला की प्रारंभिक शिक्षा गांव में ही पूरी हुई है। माला ने दसवीं की पढ़ाई खल्याणी स्कूल में 700 में से 652 अंक लेकर 93% अंक में पास की, तो वही 12वीं कक्षा की पढ़ाई निजी स्कूल ढालपुर में 94% अंक लेकर पास की। तो वहीं बीएससी गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कुल्लू (B.Sc Government Degree College Kullu) से पूरी की।
सातवीं कक्षा में देखा था सपना, अब होगा पूरा
माला देवी ने बताया कि उसकी माता आंगनवाड़ी वर्कर हीरा देवी है और पापा दीन चांद किसान है माता-पिता की आशीर्वाद से नीट क्लियर कर पाई है और एमबीबीएस डॉक्टर बनने का सपना साकार हो रहा है। माला ने कहा कि वह सातवीं कक्षा से डॉक्टर बनने के सपने को साथ लेकर चल रही थी और सपना अब पूरा होने जा रहा है उन्होंने कहा कि जो भी अपने सपने को साकार करना चाहता है मेहनत और जीवन में कभी भी घबराना नहीं, मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है, वही इस उपलब्धि के लिए गांव में खुशी का माहौल है और लोग माला को बधाई देने के लिए उसे उसके घर आ रहे हैं।