- Advertisement -
नई दिल्ली। कश्मीर (Kashmir) के मसले पर पाकिस्तान (Pakistan) का साथ देने वाले मलेशियाई पीएम महातिर मोहम्मद (Mahatir Mohammad) ने सोमवार को अपने इस्तीफे का ऐलान किया। महातिर मोहम्मद द्वारा अचानक से दिए गए इस इस्तीफे के बाद देश में महातिर मोहम्मद। सबसे बूढ़े पीएम रहे 94 वर्षीय पीएम महातिर ने दो लाइन का बयान जारी कर कहा कि उन्होंने सुबह 5 बजे (कुआलालंपुर के समयानुसार) देश के राजा को अपना इस्तीफा (Resign) सौंप दिया है। मलेशिया के पीएमओ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों की ओर से सरकार गिराने की कोशिशों के बीच पीएम ने अपना इस्तीफा किंग को सौंप दिया है।
बता दें कि महातिर की पार्टी (युनाइटेड इंडेजेनियस पार्टी ऑफ मलेशिया या पीपीबीएम) गठबंधन से अलग हो गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार महातिर ने पार्टी अध्यक्ष के पद से भी इस्तीफा दे दिया है। उनकी पार्टी के नेता मुहैयीदीन यासिन के मुताबिक, भविष्य में होने वाली साझेदारी पर चिंता जताते हुए हमने गठबंधन की सरकार वाली पार्टी पकातन हरपन का साथ छोड़ दिया है। 23 फरवरी को पार्टी की बैठक में यह फैसला लिया गया था। इससे पहले रविवार को रिपोर्ट्स आई थीं कि महातिर की पार्टी नई सरकार का गठन करने की योजना बना रही है जिसमें उनके द्वारा चुने गए उत्तराधिकारी अनवर इब्राहिम को शामिल नहीं किया जाएगा। बता दें कि महातिर कश्मीर पर अपने मुखर विरोध और पाकिस्तान को खुलकर समर्थन देने के लिए भी काफी वक्त से चर्चा में हैं।
- Advertisement -