-
Advertisement

Baijnath : खड़ा नाल के जंगल में मिला नर कंकाल, भाई ने कपड़ों से की पहचान
बैजनाथ। पुलिस थाना बैजनाथ (Police station Baijnath) के तहत पपरोला के निकटवर्ती गांव खड़ा नाल के जंगल में एक नर कंकाल (Male skeleton) मिला है। बताया जा रहा है कि यह कंकाल गांव के ही पिंजू राम का है जो कि दिहाड़ी लगाने का काम करता था। वह चार-पांच महीने से लापता थे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
पिंजू राम का कंकाल उसके घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर बरामद हुआ है। पिंजू राम के परिजनों ने कपड़ों से उसकी पहचान की है। सूचना देने के बाद पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कंकाल को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की आगामी जांच में जुटी हुई है।