-
Advertisement
ऊना जिला में मिला नर कंकाल, हमीरपुर में आवारा कुत्तों ने फिर नोची 6 साल की मासूम
ऊना। हिमाचल में एक बार फिर नर कंकाल (Skeleton) मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पिछले एक माह में यह तीसरा कंकाल है। इस बार कंकाल ऊना (Una) जिला में मिला है। यह कंकाल चार माह पहले सदर थाना के तहत झंबर से लापता (Missing) हुए 50 वर्षीय बुजुर्ग का बताया जा रहा है। कंकाल गांव के जंगल में ही मिला है। वहीं कंकाल के पास पड़े चप्पल और कपड़ों से उसकी पहचान की गई। पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मृतक व्यक्ति की पहचान संजय शर्मा पुत्र जगन्नाथ निवासी वार्ड नंबर तीन झंबर के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें- बैजनाथ में हादसाः खाई में गिरी कार एक की गई जान , चार गंभीर
बताया जा रहा है कि झंबर निवासी मुनीष कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 9 अगस्त को चाचा संजय शर्मा दोपहर को घर से निकल गया था। अगले दिन तक वापिस ना लौटने पर संजय शर्मा की तलाश शुरू कीए लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। काफी तलाश के बाद मुनीष कुमार ने पुलिस में चाचा के लापता होने की शिकायत (Complaint) दर्ज करवाई। करीब साढ़े चार माह के बाद रविवार शाम को झंबर के जंगल में एक कंकाल मिला। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई। चप्पल व कपड़ों के आधार पर संजय शर्मा की पहचान हो पाई। बताया जा रहा है कि संजय शर्मा मानसिक तौर पर परेशान भी था। एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।
आवारा कुत्तों ने नोची 6 साल की बच्ची
हमीरपुर शहर के वार्ड नंबर 7 में एक बार फिर आवारा कुत्तों (Stray Dogs) ने एक मासूम बच्ची पर हमला कर उसे बुरी तरह से नोच डाला। घटना में 6 साल की बच्ची बुरी तरह से घायल (Injured) हो गई है। यह बच्ची प्रवासी परिवार से संबंध रखती है। घायल बच्ची के पिता की भी मौत हो चुकी है। मां मजदूरी कर अकेले दोनों बच्चों का पालन.पोषण करती है। इससे पहले पिछले माह में भी हमीरपुर शहर (Hamirpur City) के वार्ड नंबर 8 में आवारा कुत्तों के झुंड ने 3 साल की बच्ची किरण को नोच-नोच कर मौत के घाट उतार दिया था। अब ताजा मामले में एक बार फिर एक 6 साल की बच्ची को आवारा कुत्तों ने अपना निशाना बनाया है। घायल बच्ची का परिवार इतना गरीब है कि रेबीज का टीका लगवाने के लिए भी उनके पास पैसे नहीं है। ऐसे में स्थानीय लोगों ने इस परिवार की मदद करने के नगर परिषद और प्रशासन से मांग उठाई है।