- Advertisement -
नई दिल्ली। आईपीएल 2019 (IPL 2019) के 44वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) ने चेन्नई (CSK) के खिलाफ खेलते हुए एक बड़ा रिकार्ड बनाया। उन्होंने 3.4 ओवर में CSK की टीम के 4 विकेट लेकर टीम को 46 रन से जीत दिलवाने में अहम भूमिका निभाई। इन विकेट्स के साथ ही मलिंगा ने चेन्नई के खिलाफ 30 विकेट पूरे कर लिए। वह किसी भी एक टीम के खिलाफ विकेट लेने वाले सबसे खतरनाक गेंदबाज (bowler) बन गए हैं।
MI की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK को 156 रन का लक्ष्य दिया था। लेकिन MI के गेंदबाजों ने इस लक्ष्य को पूरा करने नहीं दिया। CSK ने अपने घरेलू मैदान पर MI को आखिरी बार साल 2010 में हराया था। इस मैच में CSK जैसी टीम के लिए 156 रन का लक्ष्य हासिल करना कोई बड़ी बात नहीं थी लेकिन लसिथ मलिंगा ने उन्हें ऐसा करने से रोक लिया। इस तरह से अब IPL में उनके नाम 117 मैचों में 166 विकेट का रिकॉर्ड है।
उनके बाद इस एक ही टीम से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में RCB के तेज गेंदबाज़ उमेश यादव का नाम है। उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब के 29 खिलाड़ियों के विकेट लिए हैं। जबकि CSK के ड्वेन ब्रावो ने MI के 28 खिलाड़ी आउट किए हैं। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स (DC) के स्पिनर अमित मिश्रा भी राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम के 27 विकेट ले चुके हैं।
- Advertisement -