- Advertisement -
हमीरपुर। शहर के बीचोंबीच एक प्राइवेट मॉल द्वारा करोड़ों रुपये के बैंक लोन न चुकाने पर मॉल के उपरी हाल को सील कर दिया है। बता दें कि कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक हमीरपुर ने करीब तीन करोड़ के लोन को अदा न करने की सूरत में निजी मॉल पर कार्रवाई की है। इस अवसर पर केसीसी बैंक के एजीएम नवीन कपूर ने मौके पर आकर मॉल के अंदर सिनेमा घर को सील करवाया है। गौरतलब है कि इससे पहले भी गत वर्ष केसीसी बैंक द्वारा लोन न चुकाने के एवज में मॉल को सील किया था। लेकिन, पार्टी द्वारा कोर्ट से स्टे ले आने के बाद इसे खोल दिया था। लेकिन, अब कोर्ट द्वारा सभी चार्जिज खारिज करने के बाद बैंक अधिकारियों ने फिर से कार्रवाई को अंजाम दिया है।
केसीसी बैंक के एजीएम नवीन कपूर ने बताया कि मॉल के अंदर 16 दुकानों को फिलहाल सील नहीं किया गया है। लेकिन, सिनेमा हाल को सील किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अगर जल्द लोन की भरपाई नहीं की गई तो आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि पिछले नोटिस के दौरान ढाई करोड़ का लोन बचा हुआ था और बैंक ने नोटिस भी जारी किए थे।
- Advertisement -