-
Advertisement
Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस के पास चुनाव लड़ने का पैसा भी नहीं बचा, खड़गे का छलका दर्द
Mallikarjun Kharge: नेशनल डेस्क। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ( Congress)के पास चुनाव लड़ने का पैसा भी नहीं बचा है। खड़गे ने कांग्रेस के बदहाली के संकेत देते हुए कहा है कि पार्टी धन की कमी का सामना कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिन बैंक खातों में लोगों द्वारा दान किया गया पैसा रखा गया था उसे बीजेपी ( BJP) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने फ्रीज कर दिया है।
आयकर विभाग की ओर से पार्टी पर जुर्माना लगाया गया
खड़गे ने कहा कि आयकर विभाग (Income tax department) की ओर से पार्टी पर जुर्माना लगाया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)और बीजेपी पर निशाना साधते हुए खड़गे ने लोगों से देश में संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए लोकसभा चुनावों (Lok Sabha elections)में एक साथ मजबूती से खड़े होने और उनकी पार्टी की जीत सुनिश्चित करने का भी आह्वान किया।
चुनाव में सभी को समान अवसर मिलना चाहिए
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव में सभी को समान अवसर मिलना चाहिए खड़गे ने बीजेपी ( BJP) पर कांग्रेस के बैंक खातों को फ्रीज करने और आयकर के माध्यम से पार्टी पर भारी जुर्माना लगाने का आरोप लगाया। खड़गे ने कहा कि बीजेपी खुद चुनावी बांड के माध्यम से मिले हजारों करोड़ रुपए का खुलासा करने के लिए तैयार नहीं हैं।