-
Advertisement

प्यार में बन गया ‘ठग’, एटीएम से पैसे लूट कर कराता था प्रेमिका को ऐश
Last Updated on January 12, 2020 by Sintu Kumar
चंडीगढ़। हरियाणा (Haryna) में एटीएम हैकिंग (ATM Hacking) का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। मलोया थाना पुलिस ने ऐसे शातिर प्रेमी को गिरफ्तार (Arrest) किया है, जो अपनी प्रेमिका की ख्वाहिशें पूरी करने के चक्कर में ठग बन गया। आरोपी एटीएम हैक कर के लोगों के खाते से पैसे निकालता था और प्रेमिका के साथ डेट (Date) पर जाता था। पुलिस ने मुजफ्फरनगर के आलमगीर पुर निवासी सतीश कुमार (21) को मलोया से गिरफ्तार किया है।
दरअसल, मलोया थाना पुलिस को लगातार मलोया एटीएम बूथ से लोगों के रुपए निकालने को लेकर सूचना मिल रही थी। आरोपी पंजाब, दिल्ली और अब चंडीगढ़ में एटीएम (ATM) से ठगी कर रहा था। पुलिस के अनुसार, शातिर सतीश पिछले करीब पांच साल से इस काम में जुटा हुआ है। बता दें, आरोपी सतीश ने यू-टयूब से एटीएम हैकिंग सीखी थी। आरोपी एटीएम से छेड़छाड़ कर उसका समय 5 मिनट कर देता था। फिर वह एटीएम मशीन की कैंसिल बटन पर चिपचिपा पदार्थ लगाकर बटन को जाम कर देता था। ऐसे में अगर कोई ग्राहक मशीन से रुपए निकालने जाता तो इनका गिरोह उसे कहता था कि एटीएम खराब है। जिसके पांच मिनट बाद वह जाकर पैसे निकलवा लेता।