-
Advertisement
पराक्रम दिवस : #Mamta_Banerjeeने भाषण देने से किया इनकार, जानें- मंच पर क्या हुआ
कोलकाता। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती (Subhash Chandra Bose Birth Anniversary) पर पश्चिम बंगाल में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं। सुभाष चंद्र बोस की जयंती को केंद्र सरकार पराक्रम दिवस तो पश्चिम बंगाल (West Bengal) सरकार देशनायक दिवस के रूप में मना रही है। सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल (Victoria Memorial) में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जैसे ही सीएम ममता बनर्जी (CM Mamta Banerjee) मंच पर भाषण देने के लिए पहुंची तो नारेबाजी शुरू हो गई।
यह भी पढ़ें: इस शख्स ने कंधे पर उठा ली भारी-भरकम बाइक, Video देख दांतों तले दबा लेंगे उंगलियां
Homage to Deshnayak Netaji Subhas Chandra Bose on his 125th birthday. He was a true leader & strongly believed in unity of all people.
We are celebrating this day as #DeshNayakDibas. GoWB has also set up a committee to conduct year-long celebrations till January 23, 2022. (1/3)
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) January 23, 2021
इसके बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ने भाषण देने से इनकार कर दिया। इसके साथ ही ममता बनर्जी ने कहा कि किसी का अपमान नहीं करना चाहिए। दरअसल जैसे ही पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी मंच पर भाषण देने के लिए पहुंची तो लोगों ने जयश्री राम के नारे लगाना शुरू कर दिए। लोग एक ओर से जयश्री राम तो एक ओर से भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे। इस पर ममता बनर्जी ने कहा कि अगर आपने किसी को बुलाया है तो उसे अपमानित नहीं करना चाहिए। ये कहते हुए ममता बनर्जी ने भाषण देने से इनकार कर दिया।
इसके साथ ही पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि देश की राजधानी सिर्फ दिल्ली ही क्यों है। उन्होंने कहा कि देश के चारों कोनों में चार राजधानी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि संसद का सत्र सिर्फ दिल्ली में क्यों होता है, जबकि वहां तो ज्यादातर आउटसाइडर्स हैं। उन्होंने अपने सांसदों को यह मुद्दा संसद में उठाने का भी निर्देश दिया।
हिमाचल अभी अभी Mobile App का नया वर्जन अपडेट करने के लिए इस link पर Click करें ….