-
Advertisement
बंगाल दंगल: ममता बनर्जी ने भवानीपुर उपचुनाव में दर्ज की जबरदस्त जीत
कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) की हॉट सीट भवानीपुर के परिणाम आ गए हैं। भवानीपुर से पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamta Banrjee) ने जीत दर्ज किया है। हाईप्रोफाइल सीट भवानीपुर से दीदी ने अपने प्रतिद्वंदी को करारी मात दी है। ममता बनर्जी ने इस उपचुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी की प्रियंका टिबरेवाल को 58,000 वोटों के अंतर से हराया है। वहीं, प्रियंका टिबरेवाल ने अपनी हार स्वीकार की है और उन्होंने ममता को जीत की बधाई दी है।
यह भी देखें: जयराम बोले- पटक-पटक कर मारना तो पहली बार सुना, ऐसे शब्द का इस्तेमाल ठीक नहीं
जीत के बाद केंद्र पर साथा निशाना
जीत दर्ज करने के बाद ममता बनर्जी ने केंद्र पर निशाना साधा।उन्होंने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि इतने छोटे से विधानसभा क्षेत्र के लिए 3.5 हजार केंद्रीय बलों की तैनाती की गई। ममता ने कहा कि हमारे खिलाफ साजिश की गई। उन्होंने नंदीग्राम में मिली हार का जिक्र किया और कहा कि ये मामला कोर्ट में है। इसलिए वो कुछ नहीं कहना चाहती हैं, लेकिन यहां क्या क्या हुआ, इसे लोगों ने देखा है। इसके साथ ही उन्होंने भवानीपुर के मतदाता को धन्यवाद कहा। सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि भवानीपुर में 46 प्रतिशत गैर बंगाली वोटर हैं, सभी ने उन्हें वोट दिया। ममता बनर्जी ने इस दौरान केंद्र पर भी निशाना साधा।
प्रियंका ने की हार स्वीकार
भवानीपुर सीट से बीजेपी कैंडिडेट प्रियंका टिबरेवाल ने अपनी हार स्वीकार की है। उन्होंने कहा कि मैं हार स्वीकार करता हूं, लेकिन मैं कोर्ट नहीं जा रही हूं, लेकिन वे लोग कह रहे थे कि ममता 1 लाख वोट से जीतेंगी, लेकिन उन्हें लगभग 50 हजार वोट मिला है। मैं ममता बनर्जी को बधाई देती हूं लेकिन वह जिस तरह से चुनाव जीतीं हैं उसे सभी लोगों ने देखा है।
58 हजार से ज्यादा वोटों से जीतीं ममता बनर्जी
ममता बनर्जी ने उपचुनाव में जबरदस्त जीत दर्ज की है। ममत बनर्जी को इस चुनाव में 84,709 वोट मिले। वहीं, बीजेपी प्रत्याशी के खाते में 26,32 वोट मिले। जबकि सीपीएम उम्मीदवार श्रीजीब को महज 4201 मत पड़े थे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group