- Advertisement -
नई दिल्ली। नीति आयोग की 15 जून को होने वाली बैठक में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) नीति आयोग के अधिकारों पर सवालिया निशान लगाते हुए ममता ने बैठक में आने से इनकार किया है। उन्होंने मोदी को पत्र लिखकर इस बाबत अवगत करवाया है।
ममता ने लिखा है कि नीति आयोग (Niti Aaayog) के पास वित्तीय अधिकार नहीं हैं और ना ही राज्य की मदद करने का आयोग के पास किसी तरह का अधिकार है। ऐसे में बैठक में शामिल होने का कोई मतलब नहीं रह जाता। ममता का लोकसभा चुनाव से पहले से लेकर मोदी से चल रहा टकराव चुनाव के दौरान बढ़ गया था, उसके बाद टीएमसी (TMC) के कई नेता बीजेपी (BJP) में शामिल हो गए। इन सब बातों को लेकर ममता की मोदी के प्रति नाराजगी बढ़ती ही जा रही है।
- Advertisement -