- Advertisement -
मुंबई। मुन्नी बदनाम और कई आइटम सांग्स से बॉलीवुड में लोकप्रिय हुईं प्लेबैक सिंगर ममता शर्मा यू-टर्न लेकर अपना ट्रैक बदल चुकी हैं। ममता ने पहला सैड मेलोडी सॉन्ग गाया है। इस गाने का नाम है रज-रज अखियां। इस गाने के संगीतकार रामजी गुलाटी हैं।
ममता ने इस गाने के अनुभव को लेकर कहा, ‘मैं पहली बार एक सैड रोमांटिक पंजाबी गीत गा रही थी तो मुझे पंजाबी शब्द और वैसा ही टोन समझने में थोड़ा समय लगा। लेकिन संगीतकार रामजी गुलाटी की आभारी हूं, जिन्होंने मुझसे अच्छा गीत गाने में सपोर्ट किया’। ममता ने कहा कि संगीतकार रामजी गुलाटी की गाइडेंस से ही वह इस गीत को खूबसूरत बना पाई हैं।
ट्रैक चेंज करने को लेकर ममता ने कहा कि ‘बॉलीवुड में ऐसे कई कलाकार हैं, जो एक्सपैरिमेंट्स करने से डरते हैं। वे खुद को सुरक्षित रखना चाहते हैं, लेकिन मुझे बदलाव चाहिए था।’ ममता ने कहा कि उन्हें मेकर्स ने एक ही तरह के गानों में बांध दिया था और वह उस दायरे में नहीं रहना चाहती थी।
- Advertisement -