- Advertisement -
नार्थ 24 परगना। एक तरफ जहां पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अपनी दूसरी पारी के लिए तैयार हैं, वहीं दूसरी और पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सीएम ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) धरने पर बैठ गई हैं। ममता भी शपथ ग्रहण समारोह (Oath Taking Ceremony) में जाने वालीं थीं, मगर उन्होंने बंगाल में चुनाव के दौरान मारे गए बीजेपी कार्यकताओं के परिवार वालों को शपथ ग्रहण समारोह में बुलाये जाने पर ना जाने का फैसला लिया। शपथ ग्रहण के समय पर उन्होंने धरने पर बैठने का निर्णय लिया था।
बता दें कि ममता नार्थ 24 परगना (North 24 Pargana) के नैहट्टी (Naihatti) में तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठी हैं। इन कार्यकर्ताओं ने बंगाल में हिंसा के चलते अपने घर खो दिए थे। ममता का उद्देश्य धरने के माध्यम से इन कार्यकर्ताओं को वापस उनके घर दिलाने का है। वह ये धरना, नैहट्टी के नगर निगम कार्यालय के सामने दे रही हैं। गौरतलब है कि नैहट्टी नगर निगम के बीजेपी पार्षद (Councilor) ने भी तृणमूल कांग्रेस का साथ छोड़ बीजेपी की सदस्यता अपना ली है।
- Advertisement -