- Advertisement -
man arrested: सोलन। नशे को जड़ से खत्म करने में जुटी प्रदेश पुलिस ने बुधवार को एक बड़ी सफलता हासिल की है। सोलन पुलिस ने सदर थाना के तहत एक व्यक्ति से भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ओच्छघाट में जीरो प्वांइट के पास एक व्यक्ति से नशे के 384 कैप्सूल बरामद किए हैं। इनमें से 240 कैप्सूल नाइट्रोजेट व 144 कैप्सूल स्पॉस्मोप्रोक्सिवॉन। आरोपी व्यक्ति की पहचान त्रिलोकपुर जिला सिरमौर निवासी विनोद के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मोहित चावला ने बताया कि किसी स्थानीय व्यक्ति द्वारा दी गई गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस ने ड्रग्ज एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
- Advertisement -