-
Advertisement
हिमाचलः गगरेट में पुलिस ने पंजाब निवासी युवक से पकड़ा चिट्टा
ऊना। हिमाचल में नशे पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। उपमंडल गगरेट में नशीले पदार्थों की धर पकड़ का सिलसिला नए साल में भी जारी है। इसी बीच पुलिस ने 1 किलो 412 ग्राम चरस पकड़ने में सफलता हासिल करने के बाद गगरेट में चिट्टा पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। ग्राम पंचायत कलोह के बेली में पंजाब (Punjab) निवासी से 4.72 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। जिसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें-हिमाचल: जमीनी विवाद में दो भाईयों ने छोटे भाई की कर दी हत्या, पांच गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, गगरेट पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पुराना अंब रोड के कलोह बेली के चौक पर नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान औद्योगिक क्षेत्र गगरेट की तरफ से एक कार आई, उसे पुलिस कर्मियों ने रुकने का इशारा किया। कार रोकने पर चालक से गाड़ी के कागजात मांगे, तो चालक घबरा गया। पुलिस को शक होने पर गाड़ी की तलाशी ली गई, तो गाड़ी से 4.72 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। गाड़ी से चिट्टे के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक (Electronic) कांटा भी बरामद किया गया। पुलिस ने गाड़ी चालक सर्वजीत सिंह निवासी भागोवाल तहसील व जिला होशियारपुर के खिलाफ नशा अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। एसपी ऊना अर्जित सेन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने एक युवक से 4.72 ग्राम चिट्टा बरामद किया है आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group