-
Advertisement
हिमाचल में पुलिस ने यहां पकड़ी नशे की बड़ी खेप, आरोपी ने पशुशाला में छिपा रखा नशा
ऊना। पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने हरोली थाना क्षेत्र के गांव कांटे में एक पशुशाला में छिपाकर रखी नशे की खेप को बरामद किया है। वहीं, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: शिमला पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कोलकाता से दबोचा ठग
बताया जा रहा थाना हरोली के तहत कांटे में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक पशुशाला से नशे की खेप बरामद की है। पुलिस ने पशुशाला से बोरे में छिपा कर रखी 41 किलो 780 ग्राम चूरा पोस्त व ड्रम में छुपा कर रखे 182 किलो 120 ग्राम चूरा पोस्त के बीज को बरामद किया है। वहीं, पुलिस द्वारा इस मामले में हरजीत सिंह निवासी कांटे को मादक द्रव्य अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।मामले की पुष्टि करते हुए हेडक्वार्टर कुलविंदर सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group