- Advertisement -
कुल्लू। नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार से जुड़े तस्करों के खिलाफ पुलिस द्वारा छेड़े गए अभियान के तहत पतलीकूहल पुलिस ने एक तस्कर को करीब दो किलोग्राम के साथ दबोचने में सफलता हासिल की। इस संबंध में जानकारी देते हुए कुल्लू के एसपी गौरव सिंह ने बताया कि पतलीकूहल पुलिस चौकी प्रभारी दयाराम पुलिस दल के साथ गश्त पर थे। पुलिस दल जब बड़ाग्रां की तरफ गश्त करती हुई पहुंची तो उसी दौरान सामने से एक व्यक्ति आया जो पुलिस को देख घबरा गया।
पुलिस ने संदेह के आधार पर उसकी तलाशी ली तो उससे 1 किलो 996 ग्राम चरस बरामद की। एसपी के मुताबिक पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पहचान नग्गर कुल्लू निवासी 30 वर्षीय पूर्ण चंद के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपी केखिलाफ मामला दर्ज करके उससे पुछताछ शुरू कर दी है। उसे आज अदालत में पेश किया जाएगा।
- Advertisement -