- Advertisement -
कुल्लू। मनाली पुलिस ने बाइक चोरी मामले में एक युवक की गिरफ्तारी दिल्ली से की है। पर्यटन नगरी मनाली में 16 और 25 नवंबर को अलग-अलग स्थानों से दो बाइकें चोरी हुई थीं, जिसकी शिकायत मनाली थाने में दर्ज हुई थी और मनाली पुलिस ने बाइक चोरों की तलाश शुरू की थी। लिहाजा, मनाली पुलिस ने बाइक चोर को दो सप्ताह के भीतर ही धर लिया है और चोरी की हुई बाइकों को भी दिल्ली से ही बरामद किया है। डीएसपी मनाली पुनीत रघु ने बताया कि चोरी मामले में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली पुलिस को सूचना दी गई थी, जिसके चलते दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक चैकिंग के दौरान ये बाइकें बरामद की थीं और मनाली पुलिस को इसकी जानकारी दी थी। उसके बाद मनाली पुलिस की एक टीम दिल्ली रवाना हुई थी और दोनों बाइकों और बाइक चुराने वाले व्यक्ति को पकड़कर मनाली लाई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बाइक चोरी मामले में हरियाणा के भवानी निवासी सूरज प्रकाश पुत्र रमेश को गिरफ्तार किया है, जिसे मनाली लाया गया है और उसके न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिनों के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
- Advertisement -