बिलासपुर में युवक से 56 ग्राम चरस बरामद
Update: Friday, December 7, 2018 @ 10:49 AM
बिलासपुर। एसआईयू टीम ने एक युवक से 56 ग्राम
चरस बरामद की है। एसआईयू व नम्होल पुलिस टीम गत रात्रि गश्त पर थी। इस दौरान सड़क किनारे खड़ा एक युवक उन्हें देख कर घबरा गया।
पुलिस को आता देख उसने अपनी जेब से एक पैकेट निकाल कर जमीन पर फेंक दिया और मौके से भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस की टीम ने उसे पकड़ा। पैकेट खोलने पर उसमें से 56 ग्राम चरस निकली। युवक की पहचान राकेश कुमार निवासी निहरखन बाशला के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।