-
Advertisement
Mohali से कुमारसैन आ रहे थे मां-बेटा, जांच में तापमान ज्यादा आने पर Isolation में रखा युवक
सोलन। मोहाली से मां के साथ गाड़ी में कुमारसैन लौट रहे एक युवक की परवाणू में तबीयत बिगड़ गई। युवक को सोलन में आइसोलेशन वार्ड में दाखिल किया गया है। युवक की मां और चालक को भी परवाणू में क्वारंटाइन किया गया है। जानकारी के अनुसार मोहाली (Mohali) से आ रही गाड़ी को परवाणू में नाके पर रोका गया। गाड़ी में सवार लोगों के तापमान की जांच की गई तो युवक का तापमान अधिक पाया गया।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
पुलिस ने इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग (Health Department) को दी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युवक व उसकी मां को अपनी निगरानी में लिया। शुरुआत में तीनों को परवाणू में ही रखा गया। युवक की तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद उसे रविवार को सोलन अस्पताल शिफ्ट किया गया। सोमवार सुबह उसके सैंपल लेकर जांच को भेजे हैं। नोडल अधिकारी डॉ. कमल अटवाल ने बताया कि परवाणू क्वारंटाइन केंद्र में रखे गए मोहाली से आए लोगों में से युवक की तबीयत खराब होने पर अस्पताल लाया गया है। संदेह होने पर व्यक्ति को आइसोलेशन में रखा गया है। युवक के रक्त और थ्रोट के नमूने जांच को भेजे हैं। युवक की मां को एहतियात के तौर पर अस्पताल में और चालक को क्वारंटीन केंद्र में रखा गया है।