- Advertisement -
कांगड़ा। जिला के थुरल के तहत गांव गरथूं में वार्ड पंच ने स्ट्रीट लाइटें (Street lights) अपने घर के सामने लगा रखी हैं, जिसका फायदा केवल दो घरों को मिल रहा है। स्थानीय निवासी संजय अवस्थी की ओर से इस मामले को पिछले कई माह से कई स्तर पर उठाया गया है। इतना ही नहीं ब्लॉक मंडल भेडू महादेव विभाग ने तो इस विषय में नोटिस भी जारी किया गया। 20 मार्च, 2019 को जारी नोटिस (Notice) के अनुसार ये लाइटें गलत जगह पर लगाई गई हैं, इसे 1 हफ्ते के अंदर हटाया जाए,
ये भी पढ़ें : फतेहपुर से लापता दो लड़के भरमाड़ में मिले, परिजनों ने ली राहत की सांस
लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद भी अभी तक स्ट्रीट लाइटें हटी नहीं है। संजय अवस्थी का कहना है कि जिस जगह पर लाइटें लगाई गई हैं, उन्हें वहां से हटा कर ऐसे स्थान पर लगानी चाहिए, जिससे ज्यादा से ज्यादा घरों को रात में इसा फायदा मिल सके।
- Advertisement -