- Advertisement -
Sky Lighting : तीसा। चुराह घाटी में बारिश कहर बनकर टूटी है। एक तरफ जहां चरड़ा पंचायत के अमरोठ में आसमानी बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई है। साथ ही 6 भैंसें भी काल का ग्रास बनी हैं। वहीं दूसरी तरफ बिहाली नाला में बादल फटने से करीब 150 बकरियों की मौत हुई है। इसके अलावा चांजू के साथ पड़ते भलेई मंदिर क्षेत्र में एक डंगा गिरने से 13 भैंसों की मौत हुई व एक व्यक्ति घायल हुआ है। बताया जा रहा है कि यह घटनाएं रविवार रात को हुई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार चुराह घाटी की पंचायत चरड़ा के महुआ गांव से चार किलोमीटर दूर अमरोठ में रविवार शाम अचानक आसमानी बिजली गिरने से एक युवक मीरहमजा (15) निवासी शिलेरा पुत्र सलीम की मौत हो गई है। यह सलीम का इकलौता बेटा था। जबकि 6 भैंसें भी मर गई। बताया जा रहा है कि जिस जगह यह हादसा हुआ है, यह एक धार है और यहां कोई स्थाई बस्ती नहीं है। यहां पर गर्मियों में गुज्जर समुदाय के लोग अपने पशुओं को चराने आते हैं। सर्दियों में यह जगह बर्फ से ढकी रहती है। इस कारण यह लोग नीचले क्षेत्रों का रुख करते हैं।
बिहाली नाला में एकाएक हुई बारिश से बादल फटने से करीब 150 भेड़-बकरियां नाले में बह गई और उनकी मौत हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल की तरफ रवाना हो गई है। किनती भेड़ बकरियां मरीं हैं। इसका सही आंकड़ा पुलिस टीम के लौटने पर चलेगा। दूसरी तरफ चांजू के भलेई मंदिर के साइड रविवार रात एक डंगा अचानक गिर गया, जिस समय डंगा गिरा उस समय एक गुज्जर अपनी भैंसों को लेकर डंगे के नीचे बैठा था।
डंगा गिरने से 13 भैंसें काल का ग्रॉस बनी और गुज्जर घायल हुआ है। जानकारी देते हुए डीएसपी महेंद्र मन्हास ने बताया कि यह तीन घटनाएं हुई हैं। इसमें आसमानी बिजली गिरने से एक युवक की मौत हुई है। युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाने से परिजनों ने मना कर दिया और शव को दफना दिया गया है। उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही पुलिस टीमें मौके पर रवाना हो गई हैं।
- Advertisement -