- Advertisement -
बिलासपुर। उपमंडल झंडूता के कोटधार क्षेत्र की पंचायत सनीहरा के गांव गंगलोह में सांप के काटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गंगलोह निवासी प्रेमा राम पुत्र संत राम शुक्रवार शाम करीब साढ़े आठ बजे खेतों में फसल का काम करके घर की तरफ जा रहा था, कि घर से करीब 500 गज दूरी पर रास्ते में सांप ने उसे काट दिया। प्रेमा राम के परिजनों ने पहले झाड़-फूंक से सांप के जहर को उतारने की कोशिश की ,लेकिन जब उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भेड़ी ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्रेमा राम को बचाने के हर संभव प्रयास किए, लेकिन शनिवार देर रात करीब 12 बजे प्रेमा राम की तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी, तो चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया।
परिजन जब उसे जिला अस्पताल ले जा रहे थे तो रास्ते में ही प्रेमा राम ने दम तोड़ दिया। जिस पर प्रेमा राम के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। उधर, जब इस घटना की सूचना झंडूता के नायब तहसील रामेश्वर गौतम को मिली वह गंगलोह पंहुचे व पीड़ित परिवार को दस हजार रुपए फौरी सहायता के रूप में दिए। उधर, झंडूता के विधायक रिखीराम कौड़ल, पंचायत प्रधान कमल चौहान, उपप्रधान रामपाल ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को अधिक से अधिक आर्थिक सहायता देने की गुहार लगाई है।
उन्होंने बताया कि पीड़ित अति निर्धन परिवार से संबंध रखता है। इसलिए उसके परिवार की उचित सहायता करनी चाहिए।
- Advertisement -