-
Advertisement
सिरमौर में डेंगू से 26 साल के युवक की मौत, जिले में 530 से ज्यादा केस
नाहन। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले (Sirmour District) में 26 साल के एक युवक की गुरुवार को डेंगू से मौत (Died From Dengue) हो गई। सिरमौर में डेंगू से मौत का ये पहला मामला है। मृतक की पहचान राहुल पुत्र रतन सिंह निवासी पुरूवाला के तौर पर की गई है। युवक के प्लेटिलेट्स (Platelets Down) काफी नीचे आ गए थे। युवक को डेंगू की पुष्टि पांवटा साहिब में हुई थी।
युवक के परिजन पहले उसे पांवटा साहिब सिविल अस्पताल ले गए। हालत गंभीर होने पर उसे स्थानीय निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां तबियत में सुधार न होता देख उसे गंभीर हालत में मेडिकल कालेज नाहन रेफर किया गया। वहां उसकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई और उसने दम तोड़ दिया। जिला सिरमौर में अब तक सिरमौर में डेंगू के 530 से ऊपर मामले आ चुके हैं। डेंगू के साथ साथ जिले में स्क्रब टायफस (Scrub Typhus) के रोगियों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। मेडिकल कॉलेज नाहन के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नवीन गुप्ता ने युवक की डेंगू से मौत की पुष्टि की है।