- Advertisement -
Man died una : ऊना। अंब उपमंडल के तहत सारड़ां गांव में एक व्यक्ति की गौशाला की छत से गिरकर मौत हो गई। मृतक की पहचान सारड़ां निवासी तरसेम के रूप में हुई है। हादसे के दौरान तरसेम छत पर तूड़ी चढ़ा रहा था, वहीं पैर फिसलने से नीचे जा गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। Police ने मामले की सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए Una भेज दिया है। वहीं, घटना के संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक 48 वर्षीय तरसेम घर में बनी गौशाला की छत पर तूड़ी चढ़ा रहा था, इसी दौरान सिर पर बोझा लादे सीढ़ियां चढ़ रहे तरसेम का पैर फिसल गया और वह जमीन पर सिर के बल आ गिरा, वहीं तूड़ी का बोझा भी उसी पर आ गिरा। सिर पर गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। DSP अंब मनोज जम्वाल ने बताया कि पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
- Advertisement -