- Advertisement -
शिमला। हीरानगर में एक कार के खाई में गिरने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ये हादसा बीती रात नालटू नाले के समीप हुआ। कार (Car) में चालक अकेला ही सफर कर रहा था। पुलिस के मुताबिक कार (एचपी-52बी5261) शिमला से घणाहट्टी की तरफ जा रही थी। देर रात हीरानगर और ढांडा के बीच सड़क से फिसलकर कार बाहर हो गई और गहरी खाई में जा गिरा। हादसे (Accident) में चालक की मौत हो गई।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस राहत कार्य के लिए मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कार के चालक (Driver) की मौत हो गई थी। चालक की पहचान शिमला के कालीहट्टी निवासी रमेश कुमार पुत्र देवी राम के रूप में हुई है। शिमला के पुलिस अधीक्षक ओमापति जम्वाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बालूगंज थाना में मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
- Advertisement -