-
Advertisement
कागड़ा में सड़क हादसा: तेज रफ्तार HRTC बस ने व्यक्ति को मारी टक्कर, गई जान
कांगड़ा। हिमाचल के कांगड़ा जिला में एक सड़क हादसे (Road Accident) में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। हादसे में एक तेज रफ्तार एचआरटीसी बस (HRTC Bus) ने राहगीर को टक्कर मार दी। जिससे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा पुराना मटौर में हुआ है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: दो गाड़ियों की टक्कर में तीन घायल, टैंकर दुकान में घुसा
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को कांगड़ा (Kangra) तहसील के नदेहड़ गांव का वंशी लाल किसी काम के चलते पुराना मटौर में आया हुआ था। इस दौरान वह सड़क किनारे पैदल ही घर की तरफ जा रहा था। बताया जा रहा है कि वह जैसे ही सड़क पार करने लगा तो उसे तेज रफ्तार में आई एचआरटीसी की बस ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह सड़क पर गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं एचआरटीसी बस चालक (HRTC Bus Driver) के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
फोरलेन कंपनी की कंप्यूटर लैब जलकर राख
बिलासपुर (Bilaspur) जिला के स्वारघाट में शनिवार को फोरलेन (Fourlane) निर्माण कार्य में लगी गाबर कंपनी (Gabor Company) की कंप्यूटर लैब (Computer Lab) में अचानक आग भड़क गई। इस आगजनी में लैब में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। यह आग गाबर कंपनी के जकातखाना साइट पर बनाई गई कंप्यूटर लैब में लगी थी। आग (Fire) लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशकत के बाद आग पर काबू पा लिया गया था, लेकिन फिर भी लैब में रखा सारा सामान जल गया। इस आगजनी में कंपनी को करीब 10 लाख के नुकसान का अनुमान है।