-
Advertisement
दुल्हन के भाई की हर्ष फायरिंग में घायल चाचा की पीजीआई में मौत
देहरा। थाना देहरा के तहत परागपुर के साथ लगते गांव लग बलियाणा में बीते 26 जून को शादी समारोह के दौरान दुल्हन के भाई की हर्ष फायरिंग में धायल लड़की के चाचा सुरेश कुमार की रविवार को पीजीआई चंडीगढ़ में मौत हो गई है। कलोहा गांव से बलियाणा निवासी रमेश कुमार की बेटी की बारात देर रात पहुंची थी। घर से करीब 100 मीटर दूर स्थित सराय के पास शादी समारोह कि रस्म मिलनी का कार्यक्रम चल रहा था।
इसी बीच दुल्हन का 19 साल का भाई अपने पिता की लाइसेंसी सिंगल बैरल (एक नाली) बंदूक लाकर जश्न मनाने के लिए हवाई फायर करने लगा। इस दौरान वह डंगे पर खड़ा था। उसने दूसरा राउंड फायर करने के लिए कारतूस भरा। उसका पांव फिसल गया और गलती से ट्रिगर दब गया। बंदूक से निकले छर्रे पास खड़े रमेश के चचेरे भाई सुरेश कुमार के कंधे में जा लगे।
सुरेश कुमार को गंभीर हालत में देहरा स्थित सिविल अस्पताल ले गए। वहां से टांडा मेडिकल कालेज कांगड़ा और फिर पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया था। दो जुलाई को सुरेश कुमार (43) की मौत हो गई। अब पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगामी कार्रवाई करेगी।
यह भी पढ़े:पुल पार करते समय पार्वती नदी में गिरा युवक लापता, तलाश जारी