- Advertisement -
ऊना। धर्मशाला महंता गांव में आग में झुलसने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। व्यक्ति की पहचान मुलखराज निवासी धर्मशाला महंता के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया है।
जानकारी के अनुसार मुलखराज सोमवार रात के समय रसोई के चूल्हे के पास बैठा हुआ था तो मिट्टी के तेल की केनी उठाते हुए तेल उसके कपड़ों पर गिर गया और चूल्हे में लगी आग से उसके कपड़ों में आग लग गई, जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया, जिसे चिंतपूर्णी अस्पताल लाने पर उसकी हालत को देखते हुए टांडा अस्पताल रेफर कर दिया था। जहां इलाज के दौरान मुलखराज की मौत हो गई।
मुलखराज की दो लड़कियां और एक लड़का है। एडिशनल एसएचओ जगवीर ठाकुर ने बताया कि आग से झुलसे हुए व्यक्ति की टांडा में मौत हो गई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सपुर्द कर दिया है।
- Advertisement -