- Advertisement -
कुल्लू। जिला कुल्लू के आनी उपमंडल की कोहिला पंचायत में एक भेड़ पालक की करंट लगने से मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार भेड़ पालक अपने घर के साथ लगते पेड़ से भेड़-बकरियों को चारा लाने गया था कि इस दौरान जब वह टहनियां काट रहा था तो साथ गुजरती बिजली की तार से टहनी टकराई और पेड़ में करंट आ गया। भेड़पालक भी इसकी चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई है।
मृतक की पहचान भूमिचंद ( 70) पुत्र हरचंद निवासी गांव झमेढ, कोहिला पंचायत के रूप में हुई है। डीएसपी आनी रोहित मृगपुरी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना की सूचना मिलते ही आनी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया और मामला दर्ज कर शव को अपने कब्जे में लिया।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे अंतिम संकार हेतू उसके परिजनों को सौंप दिया। उधर, प्रशासन की ओर से एसडीएम आनी चेत सिंह ने मृतक के परिजनों को 20 हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की है। आनी के विधायक किशोरीलाल सागर ने इस घटना घटना पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी गहरी संवेदना जताई है।
- Advertisement -