- Advertisement -
हमीरपुर। ज़ाहू बाईपास पर रेहड़ी लगाकर अपना परिवार पालने वाले एक व्यक्ति की जाहू बस स्टैंड (Jahu Bus Stand) पर मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक़ जोगिंद्र बीती देर रात रेहड़ी वाला ज़ाहू बस स्टैंड के पास गिर गया और लहुलुहान हो गया। चोट इतनी गहरी थी कि मौक़े पर ही उसकी मौत हो गई। व्यक्ति की पहचान जोगिंद्र सिंह पुत्र मस्त राम (49) गांव ठारा तहसील भोरंज के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर ज़ाहू पुलिस चौकी से पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन शुरू की। जोगिंद्र की मौत (Death) का कारण क्या रहा, इसका पता पोस्टमोर्टम रिपोर्ट मिलने पर ही चल पाएगा। भोरंज थाना के प्रभारी कुलवंत सिंह के मुताबिक़ शव को क़ब्ज़े में लेकर हमीरपुर मेडिकल कालेज अस्पताल में पोस्टमोर्टम करवाया जा रहा है।
- Advertisement -