- Advertisement -
बिलासपुर। जिला बिलासपुर की ग्राम पंचायत मलांगण के छयातर नामक स्थान पर सड़क के किनारे खड़ी कार (Car) एक युवक मृत (Dead) मिला है। युवक की मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। मृतक युवक की पहचान सुरेंद्र कुमार पुत्र प्रेम सिंह निवासी तांबडी तहसील झंडूता जिला बिलासपुर (Bilaspur) के रूप में हुई है। वहीं, पुलिस ने धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार 26 सितंबर की शाम को सुरेंद्र कुमार को उसके मोबाइल पर किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया और वह तुरंत अपनी गाड़ी मे कहीं चला गया। फिर वह घर वापस नहीं लौटा। किसी व्यक्ति ने 27 सितंबर को उसकी गाड़ी दसलेहड़ा में देखी, तो उसने सुरेंद्र की पत्नी सरिता देवी को इसकी सूचना दी।
जब उसकी पत्नी सरिता देवी वहां पहुंची, तो सुरेंद्र गाड़ी से बाहर उतरकर कहीं चला गया। 29 सितंबर की सुबह लोगों ने शाहतलाई पुलिस को सूचना दी कि मलांगण के छयातर नामक स्थान पर सड़क किनारे खड़ी गाड़ी में एक युवक मृत अवस्था में पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। मृतक युवक अपने घर पर एक दुकान करता था। उधर, थाना शाहतलाई के प्रभारी कर्म सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मलांगण पंचायत में सड़क के किनारे खड़ी कार में युवक का शव मिला है, जिसकी पहचान सुरेंद्र कुमार पुत्र प्रेम सिंह गांव तांबडी झंडूता के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि मृतक युवक 26 सितंबर से अपने घर से लापता (Missing) था, जिसकी शिकायत मृतक की पत्नी ने तलाई थाना में दी थी।
- Advertisement -