- Advertisement -
नई दिल्ली। भारत में महिलाओं की सुरक्षा (Safety) को ध्यान में रखते हुए वाराणसी के एक नौजवान ने एक ऐसा स्मार्ट झुमका (Smart Jhumka) बनाया है, जो महिलाओं के लिए एक सुरक्षा कवच की तरह काम करेगा। अगर कोई मनचला किसी महिला को परेशान करता है तो इस झुमके से ‘मिर्ची गोली’ निकलेगी। इसके साथ ही इस झुमके में और भी कई फीचर्स दिए गए हैं। वाराणसी के पहड़िया स्थित अशोका इंस्टीट्यूट में रिसर्च एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट के प्रभारी श्याम चौरसिया ने इस झुमके को बनाया है।
बता दें, ये झुमका देखने में आम झुमके की तरह ही है लेकिन इसमें महिलाओं की सुरक्षा के लिए दिए गए फीचर्स इसे ख़ास बनाते हैं। अगर कोई युवक महिला को परेशान करता है तो महिलाओं को झुमके में फिट एक बटन को दबाना है। इस डिवाइस से 100 और 112 डायल पर भी तत्काल सूचना भेजी जा सकती है। इस ईयररिंग गन को किसी भी मोबाइल के ब्लूटूथ से भी अटैच किया जा सकता है। मोबाइल में एक ब्लूटूथ दिया गया है जिसे एक घंटे तक चार्ज करने पर यह हफ्ते भर तक काम करेगा।
- Advertisement -