- Advertisement -
संगरूर। पंजाब में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 28 वर्षीय दीपक ने अपने घर में चार लाश एक साथ देखी जिनमें उसकी अढ़ाई साल की बेटी भी शामिल थी। वाक्या पंजाब (Punjab) के जिला संगरूर के सुनाम का है। आज जिस वक्त दीपक के घर से चार लाशों की चिता एक साथ जल रही थी, तो बेटी की लाश देखकर उससे रहा नहीं गया और बोल उठा, पुत्त उठो घर चलिए। ये सुनकर श्मशान पर मौजूद लोगों की आंखों से आंसू भी बहने लगे।
दर्दनाक सड़क हादसे में माता-पिता, भाई और मासूम बेटी के जाने का गम 28 वर्षीय दीपक अदलखा समेत अन्य परिजन सहन नहीं कर पा रहे थे। चीखों के साथ बार-बार अपनी सुध खो रहे दीपक को कई बार इंजेक्शन (Injection) दिए गए। दीपक के मामा संजीव पोपली और अन्य रिश्तेदार उन्हें ढांढस बंधाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन बहते आंसुओं को नहीं रोक पा रहे।
- Advertisement -