- Advertisement -
अहमदाबाद। शेरों के लिए मशहूर गुजरात के गिर अभयारण्य में एक शेरनी को मुर्गी दिखाकर ललचाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कृत्य को ‘गंभीर अपराध’ बताकर उसे कोर्ट में पेश किया, जहां उसे जमानत नहीं मिली। अलबत्ता कोर्ट ने उसके 7 साथियों को जमानत दे दी।
इलियास अद्रेमान होथ नाम के इस आरोपी ने गिर में दो बार अवैध तरीके से लॉयन शो आयोजित किया था। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ऐसे एक शो में साफ दिख रहा है कि शेरनी के बाड़े के बाहर खड़ा एक व्यक्ति मुर्गी फेंकने का नाटक कर रहा है और शेरनी उसे देख रही है। इस लॉयन शो के बुरे प्रभाव को गंभीर मानते हुए अदालत ने आरोपी को जमानत देने से मना कर दिया। व्यक्ति का कहना है कि ऐसा करना उसके लिए रोज की बात है और इससे उसे किसी तरह का कोई नुकसान भी नहीं हुआ है।
इलियास को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की धारा 2 (16) बी, 2(36), 9, 27 और 51 के तहत जेल भेजा गया है। वन अधिकारियों के मुताबिक इलियास आदतन एक अपराधी है और उसका आपराधिक इतिहास रहा है। इलियास की जमानत प्रथम श्रेणी के न्यायिक मजिस्ट्रेट, सत्र और न्यायाधीश समेत गुजरात हाईकोर्ट से पहले भी खारिज हो चुकी है।
- Advertisement -