- Advertisement -
Selfie : ऊना। एक युवक को सेल्फी का क्रेज उस समय भारी पड़ गया, जब वो ट्रेन के ऊपर चढ़कर सेल्फी खींचते हुए हाईपावर तार की चपेट में आने बुरी तरह झुलस गया। जिला ऊना के हरोली थाना क्षेत्र के तहत पड़ते गांव भदौड़ी का 15 वर्षीय मुनीष कुमार अपने रिश्तेदार के पास क्षेत्रीय अस्पताल में देखभाल के लिए रुका हुआ था। सुबह यह युवक अपनी मौसी के बेटे के साथ घूमने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंच गया। रेलवे स्टेशन पर रेलवे की इंस्पेक्शन कार खड़ी हुई थी, जिसके ऊपर यह युवक चढ़कर सेल्फी खींचने लग पड़ा।
सेल्फी के चक्कर में यह युवक रेलवे की हाईपावर तार की चपेट में आ गया। रेलवे पुलिस के कर्मियों ने बिजली की सप्लाई बंद करवाकर घायल युवक को नीचे उतारा और अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक को पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया है।
- Advertisement -