- Advertisement -
चंबा। कोरोना वायरस (Coronavirus)से बचने के लिए होम क्वारंटाइन (Home quarantine) पर गए एक युवक के पोस्ट ऑफिस (Post Office)में पहुंचने से हड़कंप मच गया। यह युवक हाल ही में सऊदी अरब (Saudi Arab)से लौटा था। कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रोटोकॉल अनुसार विदेश से लौटने पर 14 दिन तक आइसोलेशन में रखना जरूरी है। वहीं, इस सब के बीच स्थानीय लोगों ने यह भी दावा किया है कि यह युवक विदेश से लौटने के बाद मानदंडों के अनुसार अकेले नहीं बल्कि परिवार के साथ रह रहा है।
युवक के पोस्ट आफिस चुवाड़ी पहुंचने के बाद विभाग के होम क्वारंटाइन करने के दावों की भी पोल खुल गई। मामले की सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने स्वदेश लौटे युवक को ऐसा न करने की सख्त हिदायत दी है। लोगों का भी यही कहना है कि वो एक कमरे में अकेले रहने की बजाए परिवार के साथ ही रह रहा है। युवक के कोरोना वायरस से एहतियातन ना बरतने से उसपर ही नहीं बल्कि संपर्क में आए लोगों पर भी खतरा बन गया है। बताते चलें कि प्रदेश में कुल 823 लोग विदेश से लौटे हैं जिनमें से जिले से ही करीब 15 लोग शुमार हैं। इसमें से 6 को 28 दिन की देखरेख में रखने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है जबकि 9 को होम क्वारंटाइन करने का दावा स्वास्थ्य विभाग कर रहा है।
- Advertisement -