-
Advertisement
नगरोटा: जमीन विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई और भाभी का किया कत्ल
कांगड़ा। जिले के नगरोटा बगवां (Nagrota Bagwan) विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को जमीन के विवाद में भाई ने अपने ही बड़े भाई और भाभी का कत्ल (Murder) कर दिया। नगरोटा के पास लगते गांव जसौर में हुए इस डबल मर्डर में भाई और भाभी (Elder Brother And His Wife) दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है। वारदात के बाद आरोपी फरार है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कालेज भेज दिया गया है। धर्मशाला से भी फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है, ताकि सुबूत जुटाए जा सकें। आरोपी का नाम दीपक कुमार पुत्र मुंशी राम निवासी भेडू है। वह अपना प्राइवेट स्कूल (Private School) चलाता है। गुरुवार दोपहर उसने अपने बड़े भाई सुरेश और भाभी रमा देवी को जमीन विवाद के चलते अपनी बंदूक से गोली मार दी। गोलियां लगने से दोनों की मौत हो गई।
लंबे समय से था जमीन विवाद
दीपक का बड़ा भाई सुरेश जमानाबाद स्कूल में राजनीति शास्त्र के प्रवक्ता पद पर तैनात था। दोनों भाईयों के बीच लंबे समय से जमीन विवाद चल रहा था। गुरुवार को यह लोग आपस में लड़ने लगे। दीपक ने पिस्तौल से अपने भाई सुरेश और भाभी काे गोली मार दी। घटना के समय दीपक की भतीजी भी मौके पर थी।
यह भी पढ़े:हरोली के घालुवाल में गोलीकांड; हमले में एक युवक घायल, अज्ञात हमलावर फरार
फरार है आरोपी, तलाश जारी
एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री भी मौके पर पहुंची। उनके साथ डीएसपी कांगड़ा और एसडीएम नगरोटा बगवां मौके पर पहुंचे। एसपी ने कहा कि आरोपी वारदात के बाद फरार (Accused Is Absconding) है। उसकी तलाश की जा रही है। स्थानीय पुलिस थाना प्रभारी थाना नगरोटा व तहसीलदार नगरोटा विपिन कुमार मौके पर आगामी कार्रवाई कर रहे हैं।