-
Advertisement
बद्दी: दोस्त ने ही लुटवा दिया अपने यार को, 1 करोड़ लेकर कंपनी गायब
बद्दी। यहां एक उद्योग कर्मी (Industrial Worker) को उसके ही एक दोस्त में लालच के जाल में फंसाकर लुटवा दिया। दोस्त के कहने पर ही उद्योग कर्मी ने अपनी जीवनभर की कमाई 1 करोड़ रुपए दिल्ली की इन्वेस्टमेंट एडवाइजर कंपनी (Investment Advisor Company) में झोंक दिए। रूपए मिलने के बाद कंपनी गायब हो गई। फिलहाल मामले की जांच पुलिस कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में बद्दी (Baddi) के रहने वाले रमन ने बताया कि उसे कोविड-19 के दौरान एक दोस्त ने कथित इन्वेस्टमेंट एडवाइजर दीपक ग्रोवर से मिलवाया था। दोस्त ने उसे यह भरोसा दिलाया कि दीपक रणनीतिक रूप से पैसा निवेश (Strategic Investment) करेगा और उसके बदले में रमन को हाई रिटर्न (High Return) मिलेगा। दोस्त के कहे मुताबिक रमन ने दीपक की कंपनी वीआरडी कैपिटल में कई किस्तों में अक्तूबर 2022 तक करीब एक करोड़ रुपए दीपक की कंपनी में जमा किए। उसके बाद दीपक ग्रोवर से रिटर्न राशि के नाम पर बहाने सुनने को मिलने लगे। यह सिलसिला फरवरी 2023 तक चला। उसके बाद से दीपक गायब है।
यह भी पढ़े: शिमलाः हाउसिंग बोर्ड में चोरी, सोने के गहनों पर किया हाथ साफ
रिस्पांस भी नहीं मिल रहा है
रमन ने अपने स्तर पर कई बार संपर्क करने पर जब कोई रिस्पांस नहीं मिला, तो उन्होंने थक-हारकर पुलिस थाने का रुख किया और अपने साथ हुई धोखाधड़ी (Fraud) पर मुकदमा दर्ज करवाया। फिलवक्त बद्दी पुलिस ने शिकायत के आधार पर धारा-406, 420 के तहत केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी बद्दी राकेश रॉय ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।