- Advertisement -
मुंबई। आप अपना मोबाइल न तो किसी अजनबी के हाथ में दें और न ही उसे असुरक्षित छोड़ें। यहां तक कि अपना नंबर भी सोशल प्लैटफॉर्म पर शेयर न करें। इस मामले में थोड़ी सी चूक भी आपको ऐसी मुसीबत में डाल सकती है जो यहां की एक महिला को झेलनी पड़ रही है। यहां एक महिला को एक शख्स ने न्यूड होकर वीडियो कॉल किया। परेशान महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को दबोचा है।
आरोपी संजीत कुमार को सड़क पर एक मोबाइल पड़ा मिला। उसने उस मोबाइल के नंबर पर अपना व्हाट्सएप अकाउंट बना लिया। फिर उसने एक एप फोन में डाउनलोड कर पहले तो महिला को मैसेज किया, फिर वीडियोकॉल करना शुरू कर दिया। संजीत वीडियो कॉल पर महिला को अपना प्रायवेट पार्ट भी दिखाने लगा। 4 अक्टूबर को उसने न्यूड होकर वीडियो कॉल किया।
अंधेरी में रहने वाली महिला की शिकायत पर पुलिस ने सड़क पर गिरे हुए मोबाइल का आईएमआईई नंबर पता किया और आरोपी तक पहुंच गई। आरोपी उसी गुमे हुए फोन में जियो का सिम यूज कर रहा था। पुलिस ने संजीत को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
- Advertisement -