- Advertisement -
नई दिल्ली। एक युवक ने अपनी भाभी को पाने के लिए भाई की बेरहमी से हत्या कर दी। इतना ही नहीं उसने वारदात को आत्महत्या का मामला बता कर पुलिस को गुमराह भी किया। करीब सवा महीने बाद अब जाकर इस मामले का खुलासा हुआ है। ये मामला मध्य प्रदेश (Madhya pradesh) के छतरपुर का है। छतरपुर शहर के देरी रोड इलाके में 25 अप्रैल को हुई एक 28 साल के युवक की हत्या का खुलासा सिविल लाइन पुलिस ने कर दिया है। एक युवक ने अपनी बुआ के बेटे को मौत के घाट उतारा और उसकी हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिए टीवी सीरियल क्राइम पेट्रोल (TV serial crime petrol) की कहानी का सहारा लिया। हत्या की वजह मृतक की पत्नी पर नजर होना और जायदाद के लिए जलन होना बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें :- भाभी ने संबंध बनाने से किया इनकार, नाबालिग देवर ने उतारा मौत के घाट
पुलिस के मुताबिक किशन पटेल की नजर रामकरण की पत्नी पर थी। किशन चाहता था कि जिस लड़की से रामकरण की शादी हुई है, उससे वह शादी करे। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कुछ दिन पहले कहासुनी भी हुई थी। विवाद की यही वजह कत्ल का कारण बन गई। आरोपी ने पुलिस (police) को बताया कि उसने रामकरण को पहले खाने में नींद गोलियां मिलाकर खिलाईं और उसके बाद रात के वक्त तकिये से उसकी सांस रोककर हत्या कर दी। हत्या के बाद किशन ने पेट्रोल डालकर उसे आग लगा दी। आग लगने से वह छटपटाए नहीं इसलिए उसके पैरों को बांध दिया फिर खुद पुलिस को आत्महत्या की सूचना दी।
- Advertisement -