- Advertisement -
सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत में एक भतीजे ने प्रॉपर्टी (Property) के लालच में अपने चाचा की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। जानकारी के अनुसार आरोपी संजय (40) एक दुकान चलाता था। उसका चाचा सुंदर शराब का आदी था और अक्सर शराब (liquor) पीकर आता और दुकान में बैठे ग्राहकों के साथ दुर्व्यवहार करता था। सुंदर पिछले 15 साल से अपनी पत्नी और तीन बच्चों से अलग रहता था और उसने अपनी पैतृक संपत्ति भी बेच दी थी।
सुंदर ने सोनीपत में कुछ संपत्ति संजय के नाम पर भी खरीदी थी। संजय को ये डर था कि कहीं उसके चाचा उसके नाम पर की गई संपत्ति को भी न बेच दें इसलिए उसने अपने चाचा की हत्या का प्लान बनाया। उसने सुंदर को रोहतक (Rohtak) में किसी रिश्तेदार के पास जाने के नाम पर अपनी कार में बिठाया और रास्ते में बिजली की तार से गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी। चाचा को मारने के बाद उसने शव को मुनक नहर में फेंक दिया। पुलिस (police) को हैदरपुर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (रोहिणी) के पास मुनक नहर से शव बरामद हुआ था। पुलिस छानबीन के बाद आरोपी तक पहुंच गई और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आगामी कार्रवाई में जुट गई है।
- Advertisement -